रतलाम- सरवन। बांसवाड़ा-रतलाम हाईवे पर सरवन से करीब छह किलोमीटर दूर ग्राम आंबापाड़ा टर्न पर ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पलटता हुआ करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस भीषण हादसे में ट्राला के परखच्चे उड़ गए तथा उसमें सवार तीन व्यक्तियों की मौत गई, वहीं एक युवक घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ट्राला (एमएच-18/बीजी-4066) रतलाम से मक्का लेकर बांसवाड़ा की तरफ जा रहा था। तभी शुक्रवार शाम करीब सवा छह बजे ट्राला आंबापाड़ा के टर्न से गुजरते समय अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलटता हुआ खाई में जा गिरा। झटकों से ट्रक की बाड़ी पुरी तरह डेमेज हो गई तथा मक्का की बोरियां गिरकर दूर-दूर जा गिरी। वहीं कई बोरिया फंट गई और करीब दो सौ मीटर क्षेत्र में मक्का बिखर गया।
आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा सरवन थाने पर सूचना दी। सरवन थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया दल के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार ट्रक में से चार लोगों को निकाला गया, जिनमें से 45 वर्षीय चंदू मईड़ा पुत्र नारजी मईड़ा निवासी ग्राम इंद्रावलकला (सरवन), 25 वर्षीय ईश्वर मईड़ा पुत्र पूंजा मईड़ा निवासी ग्राम कलवानी (सरवन) व 30 वर्षीय केसरीमल मईड़ा पुत्र भीमा मईड़ा निवासी ग्राम बरमाला भेरू थाना आंबापुरा जिला बांसवाड़ा (राजस्थान) की मौके पर ही मौत हो गई थी।