Home » तेज रफ्तार भारी वाहन की ठोकर से कार के परखच्चे उड़े, चौकी प्रभारी, एएसआई सहित दो आरक्षक गंभीर
मध्यप्रदेश

तेज रफ्तार भारी वाहन की ठोकर से कार के परखच्चे उड़े, चौकी प्रभारी, एएसआई सहित दो आरक्षक गंभीर

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पुलिस कर्मियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में सिंहपुर चौकी प्रभारी, एएसआई और दो आरक्षक घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में प्राथमिक ईलाज के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। घटना स्टेशनगंज थाना क्षेत्र में हुई है।

घटना का कारण अज्ञात है, किसी भारी वाहन से टक्कर होना बताया जा रहा है। हादसे में सिंहपुर चौकी प्रभारी एसआई यादवेंद्र मरावी, एएसआई अनिल टेकाम, आरक्षक विजय धुर्वे व दुलीचंद उप्रेलिया गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कार को ट्रक ने टक्कर मारी है या किसी कंटेनर ने यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

बताया जा रहा है कि सिंहपुर चौकी प्रभारी यादवेंद्र मरावी अपने स्टाफ एएसआई अनिल टेकाम और आरक्षक विजय व दुलीचंद के साथ निजी वाहन से किसी कार्य के लिए निकले थे। उनकी कार मगरधा चौराहा के पास पहुंची ही थी कि अचानक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चौकी प्रभारी सहित अन्य तीनों कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी तो मौके पर भीड़ लग गई। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया जहां प्राथमिक ईलाज के बाद सभी को जबलपुर रेफर किया गया है।