इंदौर। धार के दो युवकों ने इंदौर एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगाई है। दोनों युवक यात्री बनकर जम्मू की यात्रा फर्जी टिकट से करना चाहते थे। दोनों पहले गेट से भीतर चले गए, जहां सीआरपीएफ के जवान टिकट जांचते हैं। काउंटर पर जांच में टिकट फर्जी निकला। इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
फर्जी टिकट से यात्रा करने के लिए एयरपोर्ट में घुसे धार निवासी अभिषेक कनेरिया और उसके साथी मुकेश ने एंट्री गेट पर सीआरपीएफ के जवानों को ई टिकट दिखाया। वे सुबह साढ़े सात बजे पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि दोनों को जम्मू जाना है। एक युवक एयरपोर्ट से बाहर जाने के लिए आगे बढ़ा तो सीआरपीएफ के जवान ने कहा कि टिकट एयरलाइंस के काउंटर पर दिखाने के बाद ही कहीं जा सकते हैं।
एयरलाइंस के कर्मचारियों ने जब टिकट देखा तो उन्हें टिकट के फर्जी होने की आशंका हुई। उन्होंने पीएनआर नंबर और यात्री लिस्ट देखी तो दोनों का उसमें नाम नहीं था। पीएनआर और दूसरे डेटा भी मेल नहीं खा रहे थे। इसके बाद सीआरपीएस के जवानों ने दोनों को एयरपोर्ट मेें बैठा लिया और एरोड्रम थाने को सूचना दी। पुलिस ने दोनों युवकों को धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार किया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।