उज्जैन। बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से लाखों रूपए की चोरी करने वाले दो शातिर चोर को पुलिस ने पकड़ा है। खाचरौद थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 22 लाख 93,100 रुपये की चोरी हुई थी। दो बदमाश ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। शातिर चोर 15 मिनट में ही पासवर्ड डालकर एटीएम को खाली कर दिया था।
बैंक एटीएम से गायब हुए 22 लाख 93,100 चोरी के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में टीम बनाई गई थी, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नितेश भार्गव के सहयोग से टीम ने मैच 12 घंटे में ही बैंक आफ इंडिया के एटीएम से रुपये चुराने वाले दो आरोपी रितुराज 30 साल निवासी ग्राम बोरदिया थाना खाचरौद और शुभम 26 साल निवासी ग्राम बोरदिया थाना खाचरौद को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से नगद 22,93,100 रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल MP-13 FS-0433 जब्त कर ली गई है।
दरअसल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा खाचरौद के प्रबंधक नीलकमल द्वारा थाना खाचरौद पर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें बैंक डिपॉजिट मशीन के अंदर पासवर्ड वाला दरवाजा व चार कैसेट एवं नगदी राशि 22,93,100 रुपये चोरी होना बताया। आवेदन में बताया गया कि 3 अगस्त को कैशियर आदि कर्मचारी रुपये निकालने के लिये ई-गैलरी में पहुंचे तो डिपॉजिट मशीन का पासवर्ड वाला दरवाजा नहीं था तथा रुपये से भरी चार कैसेट गायब थी।
कैमरे को चेक किया गया तो 29 जुलाई की रात्रि में एक से दो बजे के मध्य दो व्यक्ति मोटरसायकल से बैंक की ई गैलरी में पहुंचे। दोनों काले रंग का हेलमेट तथा रेनकोट पहने हुए थे, जिसमें से एक व्यक्ति बैंक की ई-गैलरी मे जाकर सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे करने के बाद डिपॉजिट मशीन से छेड़छाड़ करता हुआ तथा थोड़ी देर बाद काले रंग के बैग में सामान ले जाते दिखाई दिया। बदमाश 29 जुलाई की रात्रि में बैंक की डिपॉजिट मशीन से कुल 22,93,100 रुपये चुराकर ले गया । आवेदन पर थाना खाचरौद पर अपराध क्रमांक 512/24 धारा-331 (4), 305 (ई) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी को पकड़ने पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिससे पता चला कि एक अज्ञात बदमाश ने ई-गैलरी के अंदर घुसकर बिना किसी तोड़फोड़ के बहुत ही कम समय में वारदात को अंजाम दिया। इससे यह बात स्पष्ट हो गई कि बदमाश तकनीकी रूप से दक्ष होकर बैंक की डिपॉजिट मशीन को खोलने का ज्ञान रखने वाला हो सकता है। इसी बिंदु को ध्यान में रखकर प्रकरण में अग्रिम विवेचना करते हुए बैंक कर्मियों से पूछताछ करते यह बात सामने आई की 26 जुलाई को रितुराज सिंह निवासी बोरदिया कंपनी की ओर से मेंटेनेंस के लिए आया था।
पुलिस द्वारा संदेही रितुराज की गांव तथा अन्य स्थानों पर तलाश करने के साथ सूत्र स्थापित किए गए। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर संदिग्ध को कस्बा घिनोदा में स्थित एक चाय की होटल से घेराबंदी कर पकड़ा। संदिग्ध बदमाश से गहनता से पूछताछ करने पर बदमाश द्वारा अपराध करना स्वीकार कर घटना में अपने साथी शुभम जोशी को साथ होना बताया।
0 ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बदमाश द्वारा रात्रि के समय बैंक की ई-गैलरी में घुसकर सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए कैमरों पर काले रंग से स्प्रे कर दिया तथा अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट तथा बरसाती पहने हुए थे। डिपॉजिट मशीन को पासवर्ड के माध्यम से खोलकर बहुत ही कम समय में लगभग 15 मिनट में वरदात को अंजाम दिया गया। बैंक की डिपॉजिट मशीन से 22,93,100 रुपये चुरा लिए। बदमाश के द्वारा 26 जुलाई को शाम करीब पांच बजे बैंककर्मियों के सामने डिपॉजिट मशीन को दुरूस्त किया गया था। तब बैंककर्मी के द्वारा पासवर्ड का उपयोग कर मशीन को खोला गया था। तब आरोपी ने पासवर्ड देख लिया था और बाद में पासवर्ड को नोट कर लिया था।