उज्जैन । अयोध्या से राम बारात के रूप में एक भव्य यात्रा निकाली जाने वाली है, जोकि कई प्रदेशों से होती हुई 3 दिसंबर को मिथिला नगरी जनकपुर नेपाल पहुंचेगी। खास बात ये है कि इस उत्सव में मिठास घोलने के लिए विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर से 1,11,111 लड्डू मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विशेष आतिथ्य में कंटेनर के द्वारा अयोध्या भेजे गए हैं।
गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस कंटेनर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मिथिला नगरी जनकपुर में भगवान श्रीराम का विवाह उत्सव धूमधाम से संपन्न होगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि माता सीता की जन्मस्थली मिथिला में आयोजित विवाह उत्सव के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार 1,11,111 लड्डू कंटेनर के माध्यम से अयोध्या भेजे गए हैं। महामृत्युंजय द्वार पर लड्डू पहुंचाए जाने के पहले एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं शामिल हुए।