Home » सब्जी से भरा पिकअप वाहन सड़क किनारे नाली में घुसा, बड़ा हादसा टला
मध्यप्रदेश

सब्जी से भरा पिकअप वाहन सड़क किनारे नाली में घुसा, बड़ा हादसा टला

दमोह।  सब्जी से भरा पिकअप वाहन सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा घुसा। हादसा दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर देहात थाना क्षेत्र के मारुताल गांव में हुआ। सोमवार दोपहर सब्जी से भरा पिकअप वाहन घर के अंदर घुसने से बचा और बाहर दरवाजे पर नाली में फंस गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

दरअसल सब्जी से भरी पिकअप वाहन सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नाली में जा घुसी। घटना की प्रत्यक्षदर्शी और पास के घर में रहने वाली बुजुर्ग महिला रूपरानी ने बताया कि पिकअप दमोह से जबलपुर की ओर जा रही थी। उन्होंने कहा कि उनके घर में उस समय बच्चे और बहू समेत कई लोग मौजूद थे। अगर वाहन उनके घर की तरफ मुड़ जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

हादसे में पिकअप में लोड सभी सब्जियां घर और सड़क पर बिखर गईं। चालक ने बाद में दूसरी गाड़ी मंगवाकर सब्जियों को दमोह जिले के माला बमोरी क्षेत्र के लिए रवाना किया। सूचना मिलने पर जबलपुर नाका पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई हताहत न होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई। वाहन चालक पिकअप को नाली में छोड़कर वहां से चला गया।

Search

Archives