Home » पैरों से मैदा गूंथते मोमोज संचालक का वीडियो हुआ वायरल, दो गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

पैरों से मैदा गूंथते मोमोज संचालक का वीडियो हुआ वायरल, दो गिरफ्तार

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बरगी में मोमोज (Momos) की दुकान चलाने वाले संचालक का एक हैरान कर देने वाला वीडियो  सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में संचालक राजकुमार गोस्वामी अपने पैरों से मोमोज बनाने के लिए मैदा गूंथता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद बरगी के युवाओं ने सरपंच के साथ थाने पहुंचकर संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए राजकुमार गोस्वामी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार राजकुमार गोस्वामी की बरगी के उपतहसील कार्यालय के सामने ‘खाटू श्याम’ नाम से मोमोज की दुकान है। राजकुमार की दुकान पर बड़ी संख्या में लोग मोमोज खाने आते हैं। हाल ही राजकुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह अंडर गारमेंट पहकर पैरे से मैदा गूंथते नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने राजकुमार गोस्वामी और उसके साथी सचिन गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Search

Archives