Home » शराब पीकर आधी रात महिला ने बीच सड़क किया हंगामा, पति बोला- पीने के बाद ऐसे ही करती है
मध्यप्रदेश

शराब पीकर आधी रात महिला ने बीच सड़क किया हंगामा, पति बोला- पीने के बाद ऐसे ही करती है

विदिशा। मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं ने बीच सड़क पर हंगामा कर दिया। विदिशा में एक महिला ने शराब पीकर देर रात सड़क जाम कर दी और खूब हंगामा किया, वहीं छतरपुर में एक महिला कलेक्टर बंगला के सामने सड़क पर बैठ गई और काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

विदिशा में शहर के अहमदपुर रोड स्थित अभिनंदन गार्डन के पास रविवार की देर रात एक महिला ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। वह सड़क पर लेट गई जिसके चलते सड़क पर जाम लग गया और चार पहिया वाहनों की कतार लगने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल उसे उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि पुलिस ने महिला से पूछताछ की, लेकिन नशे के कारण वह ठीक तरह से कुछ बोल नहीं पा रही थी। उसके द्वारा हंगामा किए जाने की वजह सामने नहीं आई है।

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

देर रात रोड पर एक महिला के सड़क पर इस तरह हंगामा करने से वहां लोगों की भीड़ भी लग गई। वह बीच सड़क पर लेट गई थी, जिसके चलते यातायात प्रभावित होने लगा। लोगों ने पहले स्वयं ही महिला से बात कर उसे हटाने का प्रयास किया, लेकिन उसका ड्रामा चलता रहा वह सड़क से उठने तैयार नहीं थी। इसके बाद लोगों ने 100 डायल पर सूचना दी तो सिविल लाइन पुलिस और 100 डायल मौके पर पहुंची और महिला को उठाकर जिला अस्पताल ले जाया गया।

इस दौरान पुलिस उससे पूछताछ करती रही, लेकिन महिला ने कोई जबाव नहीं दिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी शहबाज खान ने बताया कि जानकारी मिलने पर महिला का पति भी अस्पताल पहुंच गया था। उसने पुलिस को बताया कि वह सांची की रहने वाली है और उसे शराब पीने की आदत लगी है। वह जब अधिक शराब पी लेती है तो इसी तरह से हंगामा करती है।

छतरपुर में लड़की का ड्रामा

एक अन्य घटना में छतरपुर में कलेक्टर बंगला के सामने लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा देर रात्रि तक चला, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होता रहा। छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पन्ना तिराहे पर कलेक्टर बंगला के सामने लड़की ने करीब 1 घंटे तक आवागमन अवरुद्ध किया।

सूचना लगते ही सिविल लाइन थाने की पुलिस जब पहुंची तब मामले को शांत कराया और महिला को मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर महिला के द्वारा करीब 1 घंटे से ड्रामा दिया जा रहा है और महिला पुलिस कर्मियों एवं डॉक्टरों के साथ अभद्रता भी कर रही थी।