जबलपुर में झाड़-फूूंक के दौरान एक महिला से छेड़छाड़ करने के विरोध में परिवार ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ढोंगी बाबा का अपहरण किया। इसके बाद उसकी हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने जांच के बाद हत्या और अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस लाश की तलाश में रेस्क्यू आपरेशन प्रारंभ कर दी है।
पुलिस ने पूछताछ के लिए सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया है। सीएसपी गोरखपुर एचआर पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजीवनी नगर थाना अंतर्गत हल्लड़ पटेल निवासी बसोरी लाल 46 साल झाड़-फूंक का काम करता था। बाबा के लापता होने की रिपोर्ट 20 जुलाई को दर्ज करवाई गई थी। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि उसे अंतिम बार गुड्डू विश्वकर्मा, उसके नाबालिग पुत्र तथा दोस्त आशीष सोनी के साथ देखा गया था। पुलिस ने तीनों व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने गुमराह करने का प्रयास किया।
कड़ी पूछताछ में उन्होंने बताया कि गुड्डू विश्वकर्मा नामक व्यक्ति की पत्नी झाड़-फूंक करवाने के लिए आई थी। इस दौरान ढोंगी बाबा ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। बाबा की हरकत के संबंध में उसने परिजनों को बताई थी, जिसके बाद गुड्डू ने अपनी पत्नी, बेटी, नाबालिग बेटे तथा दोस्त के साथ मिलकर बाबा की हत्या करने की साजिश रची।
साजिश के तहत गुड्डू, नाबालिग बेटा तथा दोस्त के साथ बाबा को कार में बैठाकर ले गया। इसके बाद गोटेगांव से होते हुए चरगवां स्थित कुसनेर नदी के पुल पर पहुंचा। बरसात के कारण नदी का बहाव तेज थी। पुल पर तीनों ने मिलकर ढोंगी बाबा की गर्दन काट दी और शव तथा वारदात में प्रयुक्त हथियार को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। शव की तलाश के लिए नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया गया है।