जबलपुर। सिहोरा पुलिस ने वृद्ध महिला की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण वृद्ध महिला द्वारा एक लाख रुपये का कर्ज देने से इनकार करना बताया जा रहा है, जिससे गुस्साए पड़ोसी युवक ने उसकी हत्या कर दी।
एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा के अनुसार, शनिवार देर रात वार्ड नंबर चार निवासी 57 वर्षीय चंदा श्रीवास्तव की लहूलुहान शव उनके घर में मिली थी। महिला घर में अकेली रहती थी, और उसके सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या की गई थी। पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच में पता चला कि महिला ब्याज पर पैसा देने का काम करती थी। पड़ोस में रहने वाला विकास उर्फ मोना त्रिपाठी जो महिला के लिए ब्याज की राशि वसूलने का काम करता था, अक्सर उसके घर आता-जाता था। घटना के दिन भी वह महिला के घर गया था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने महिला की हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने कर्ज ले रखा था, जिसे चुकाने के लिए उसने महिला से एक लाख रुपये मांगे थे। जब महिला ने रुपये देने से इनकार कर दिया, तो वह घर से हथौड़ा लेकर वापस आया और महिला के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।