Home » दक्ष‍िण 24 परगना में भड़की ह‍िंसा, पुल‍िस वैन में लगाई आग, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
देश

दक्ष‍िण 24 परगना में भड़की ह‍िंसा, पुल‍िस वैन में लगाई आग, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

कोलकाता।  बंगाल में वक्फ कानून को लेकर जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटना में इंडियन सेक्युलर फ्रंट के समर्थक पुलिस से भिड़ गए। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। हिंसा में कई लोगों के घायल होने की खबर है और कई वाहनों को आग लगा दी गई। यह हिंसा बंगाल के दक्षिण 24 परगना में हुई।

वक्‍फ संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा ने गंभीर रूप ले लिया है। विरोध प्रदर्शन के बीच भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि काफी लोग घायल हुए हैं। हालांकि, हालात इस कदर तक अनियंत्रित हो गए कि पश्चिम बंगाल पुलिस को BSF की मदद लेनी पड़ी। इसी बीच मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज के जाफराबाद में एक बार फिर हिंसा भड़क गई, लेकिन ऐन मौके पर पुलिस एवं केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान तुरंत वहां पहुंचे और परिस्थिति पर काबू पाया।

इसके बाद दक्ष‍िण 24 परगना में ह‍िंंसा भड़क उठी। पुल‍िस वैन में आग लगा दी गई है। कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है, वहां पुल‍िस दंगाइयों से निपटने की कोश‍िश कर रही है। इस बीच मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर हुई हाल की हिंसा की अदालत की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग की है।

Search

Archives