Home » एनकाउंटर में 11 आतंकवादी ढेर, सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने आए थे आतंकी
देश

एनकाउंटर में 11 आतंकवादी ढेर, सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने आए थे आतंकी

इंफाल। मणिपुर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।  जिरीबाम इलाके में सीआरपीएफ के साथ मुठभेड़ में 11 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। सूत्रों के मुताबिक, असम सीमा से लगे संदिग्ध कुकी उग्रवादियों की फायरिंग में 2 CRPF जवान भी घायल हुए हैं। इनमें एक की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार आतंकवादियों से सीआरपीएफ की मुठभेड़ कैंप पर हमला करने के बाद हुई। मुठभेड़ में CRPF का एक जवान भी घायल हुआ है। उसे एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है।

पिछले साल मई से मणिपुर में इंफाल स्थित मैतेई और आसपास के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कुकी के बीच जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं। राज्य में अभी भी तनाव और हिंसा की घटनाएं हाे रही है लेकिन पिछले कई महीनों में आतंकियों के मारे जाने की यह बड़ी घटना है।

इस घटना में सामने आया है कि आतंकवादी सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाने की फिराक में थे। इसी उद्देश्य ने उन्होंने कैंप पर फायरिंग की थी, लेकिन सीआरपीएफ की कड़ी कार्रवाई में 11 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में जिरीबाम में इस मुठभेड़ में 11 संदिग्‍ध कुकी उग्रवादी मारे गए हैं।

0 सैनिकों जैसी वर्दी पहने थे आतंकवादी 

सूत्रों की मानें तो उग्रवादी सैनिकों जैसी वर्दी पहने थे। इनके पास अत्याधुनिक हथियार और गोला-बारूद थे। मारे गए उग्रवादियों के शवों को बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन में रखा गया है। आज सुबह संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने इंफाल पूर्वी जिले में पहाड़ियों से भी गोलीबारी की थी। इसमें एक किसान घायल हो गया।

0 5 लोगों के लापता होने की खबर

सूत्रों की मानें तो  पुलिस स्टेशन पर हमला करने के बाद उग्रवादी पुलिस स्टेशन से एक किलोमीटर दूर जकुराडोर करोंग में एक छोटी सी बस्ती की ओर भागे और घरों में आग लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान वे सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसाते रहे। 5 लोगों के लापता होने की खबर है। दावा है कि उग्रवादियों ने इन्हें अगवा कर लिया है।