Home » गारे पेलमा कोल ब्लॉक हासिल करने बालको, जिंदल सहित 15 कंपनियां ने लगाया एड़ी चोटी का जोर
देश

गारे पेलमा कोल ब्लॉक हासिल करने बालको, जिंदल सहित 15 कंपनियां ने लगाया एड़ी चोटी का जोर

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित गारे पेलमा कोल ब्लॉक हासिल करने के लिए 15 कंपनियों ने बोली लगाई है। इन कंपनियों में जगन्नाथ कॉर्पोरेशन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, पावर मेच प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, सिद्धि विनायक पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड, श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, एमबी पावर (मध्य प्रदेश) लिमिटेड, जिंदल पावर लिमिटेड, रायगढ़ प्राकृतिक संसाधन लिमिटेड, एसजी एयर ट्रैवल प्राइवेट लिमिटेड, सुधा बायो पावर प्राइवेट लिमिटेड, किनेटा ग्लोबल लिमिटेड, ओपीजी पावर जेनरेशन प्राइवेट लिमिटेड, एस्सार कंस्ट्रक्शन इंडिया लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड, भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड शामिल हैं। रायगढ़ जिले के तमनार तहसील क्षेत्र में स्थित गारे पेलमा कोल ब्लॉक में कुल 246.84 मिलियन टन कोयला भंडारित था। पूर्व आबंटी कंपनी जेपीएल द्वारा 59.98 एमटी कोयला उत्खनन किया जा चुका है। वर्तमान में इस ब्लॉक में 186.86 मिलियन टन कोल रिजर्व है। यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय ने कमॅर्शियल माइनिंग के तहत 141 कोल ब्लॉक्स की नीलामी की 5वें दौर के दूसरे प्रयास के साथ छठे दौर की प्रक्रिया 3 नवम्बर, 2022 से प्रारंभ की थी। एक समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने इसकी शुरुआत की थी। 141 में 36 कोल ब्लॉक के लिए ही बोलियां प्राप्त हुई हैं। 36 कोल ब्लॉक के लिए 59 कंपनियों से कुल 96 बोलियां मिली हैं। सरकारी क्षेत्र की कंपनियों ने भी बोलियां जमा की हैं। बोलियों का परीक्षण एक फरवरी से शुरू किया गया है। परीक्षण का कार्य 21 फरवरी तक होगा। 22 फरवरी, 2023 से ई- नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ होगी, जो 7 मार्च तक चलेगी।

Search

Archives