Home » फर्जी दस्तावेज तैयार कर इस अवैध काम को देते थे अंजाम, 15 लोग गिरफ्तार
देश

फर्जी दस्तावेज तैयार कर इस अवैध काम को देते थे अंजाम, 15 लोग गिरफ्तार

असम/हैलाकांडी। फर्जी दस्तावेज तैयार कर बाल विवाह कराने के मामले में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक पंजीकृत काजी द्वारा दायर शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 16 लोग काजी बनकर बाल विवाह कराने में शामिल थे बुधवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में एक अभियान शुरू किया गया। अतिरिक्त एसपी शमीर दप्तारी बरुआ ने कहा कि शुरुआत में 16 लोगों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन सबूतों के अभाव में एक को छोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बाल विवाह कराने का आरोप है। श्री बरुआ ने कहा कि गिरफ्तारियां जिले के हैलाकांडी शहर, पंचग्राम, कटलीचेरा, अल्गापुर, लाला, रामनाथपुर और बिलाईपुर इलाकों से की गई है। गिरफ्तार किए गए लोगों को अदालत में पेश किया गया और पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Search

Archives