0 एक साल में 30 बार दुबई गईं अभिनेत्री रान्या, एक किलो सोने की तस्करी के बदले लेती थी 1 लाख रूपए
बंगलूरू। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बंगलूरू हवाईअड्डे से 12.56 करोड़ रुपये के सोने के साथ गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव (33) के घर से 2.67 करोड़ रुपये की नकदी व 2.07 करोड़ रुपये के गहने जब्त किए हैं। इस बीच, मामले में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने चौंकाने वाले दावे किए हैं। उन्होंने बताया है कि रान्या एक साल में करीब 30 बार दुबई का दौरा किया था।
कानून अपना काम करेगा : एएस पोन्ना
वहीं, कांग्रेस विधायक व कर्नाटक के सीएम के कानूनी सलाहकार एएस पोन्ना ने कहा कि रान्या के साथ किसी अन्य आरोपी की तरह ही व्यवहार किया जा रहा है। कानून अपना काम करेगा, चाहे वह डीजीपी की बेटी हो या सीएम की। अगर कोई आधिकारिक सांठगांठ है, तो जांच में सामने आ जाएगा। इस बीच सूत्रों के मुताबिक अभिनेत्री ने पुलिस पूछताछ में दावा किया कि उसे ब्लैकमेल कर फंसाया गया और तस्करी के लिए मजबूर किया गया।