Home » इत्र कारोबारी के घर से म‍िला 23 क‍िलो व‍िदेशी सोना जब्‍त
देश

इत्र कारोबारी के घर से म‍िला 23 क‍िलो व‍िदेशी सोना जब्‍त

कानपुर। कन्नौज और कानपुर में 196 करोड़ रुपये और 23 किग्रा विदेशी सोना बरामद होने के मामले में इत्र कारोबारी पीयूष जैन और उनकी फर्म पर 30-30 लाख पेनाल्‍टी लगाई गई है। बता दें इस मामले में जेल गए प‍ियूष जैन को 254 द‍िन बाद 8 स‍ितंबर 2022 को र‍िहा क‍िया गया था।

अब इस मामले में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने 23 क‍िलो व‍िदेशी सोना जब्‍त कर ल‍िया है। पीयूष के अधिवक्ता चिन्मय पाठक ने बताया कि पीयूष जैन के खिलाफ जीएसटी चोरी के लिए डीजीजीआई और सोना तस्करी के लिए डीआरआई की ओर से दर्ज किए गए मामलों में स्पेशल सीजेएम कोर्ट में 23 मई को सुनवाई हुई।

ज‍िसमें डीआरआई लखनऊ के सीन‍ियर इंटेलीजेंस अफसर संतोष कुमार व अभ‍िषेक स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश हुए। उन्‍होंने कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया क‍ि पीयूष जैन और उनकी फर्म पर 30-30 लाख पेनाल्‍टी लगाई गई है। इसी के साथ कन्‍नौज स्‍थ‍ित आवास से जो व‍िदेशी 23 क‍िलो व‍िदेशी सोने की ईंट म‍िली थीं उसे भी जब्‍त क‍िया गया है।