सिक्किम । बाढ़ प्रभावित सिक्किम में फंसे मेघालय के 26 छात्रों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है । एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी 26 छात्र पांच वाहनों में सवार होकर सिक्किम के मजीतर से निकले और वे शुक्रवार मध्यरात्रि तक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचे।
’’ मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने सोशल मीडिया मंच‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मेघालय के 26 छात्रों को लेकर एक बस शुक्रवार शाम सिक्किम के मजीतर से सिलीगुड़ी के लिए रवाना हुई।
बस कोकराझार को पार कर गई है और शिलांग के रास्ते पर है। हमारे छात्रों को सुरक्षित देखकर खुशी हुई।’’ उन्होंने कहा कि सिक्किम में पढ़ रहे मेघालय के छात्रों ने राज्य में बाढ़ की मौजूदा स्थिति के कारण घर लौटने में सहायता के लिए उनसे संपर्क किया था।
बुधवार को सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के बाद मची तबाही में अब तक सेना के सात जवानों समेत 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 142 लोग लापता हैं।