Home » बेलापुर-खारकोपर लोकल की 3 बोगियां पटरी से उतरी, यात्रियों में मचा हड़कंप
देश

बेलापुर-खारकोपर लोकल की 3 बोगियां पटरी से उतरी, यात्रियों में मचा हड़कंप

मुंबई। मध्य रेलवे की उरण लाइन पर मंगलवार को मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। ट्रेनों का अस्थायी रूप से परिचालन रोक दिया गया। सीआर अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार के मुताबिक, बेलापुर से खारकोपर जाने वाली ट्रेन सुबह 8.46 बजे पटरी से उतर गई, लेकिन किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई।मरम्मत कार्यों के लिए राहत ट्रेनों को साइट पर भेजा गया है। हालांकि, हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं। मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, घटना खारकोपर स्टेशन से कुछ ही मीटर पहले हुई और पटरी से उतरी बोगियों के साथ पटरियां भी उखड़ गई, जिसे बदलने के लिए रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों को भेजा गया है।

Search

Archives