छतरपुर। रामचरित मानस रामलीला मैदान में रामालय का उद्घाटन करने आए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री कुछ ऐसा बोले कि अब फिर से वे चर्चा में आ गए हैं। अबकी बार उन्होंने हिंदू राष्ट्र पर बोलते हुए युवाओं से कहा कि वे शादी करके 4-4 बच्चे पैदा करें। ताकि 2 बच्चों को रामजी के काम में लगा सकें। उन्होंने मंच से कविताएं और शायरी भी सुनाईं।
उन्होंने कहा कि विवाह करके 4-4 बच्चे पैदा करो और 2 बच्चे राम के काम में लगा दो। हमें धर्म और हिन्दू राष्ट्र के लिए आगे आना पड़ेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में छतरपुर की जनता रामचरितमानस प्रांगण में मौजूद थी। कुछ दिन पहले प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कहा था कि जब तक जनसंख्या को लेकर कानून नहीं बन जाए, तब तक हर हिंदू 5-5 बच्चे पैदा करो।ये बोले धीरेंद्र शास्त्री-रामनवमी की कौन-कौन तैयारी कर रहा है। जो राम का नहीं उनकी ठठरी बांध दो। जिनके अभी ब्याह हुए वो भी तैयारी में लग जाओ। जिनका ब्याह नहीं हुआ वो ब्याह करें। 3-4 बाल बच्चे हों। 2 बच्चे राम के काम के लिए समर्पित हों। उन्होंने कहा कि वैसे तो बच्चे 2 ही अच्छे हैं, लेकिन एक बच्चा रामजी और हिंदू राष्ट्र के लिए काम करने वाला होना चाहिए। हमारे पिताजी के भी 2 बच्चे हैं एक मैं सनातन के काम लगा हूं। किसी को राम के नाम से, हिंदू राष्ट्र के नाम से टेंशन है तो हम क्या करें। हार्ट अटैक की दवाई खाओ।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से कहा- छतरपुर में 17 सालों ने रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। इससे समूचे मप्र में सनातन संस्कृति की जागृति हुई। एक समय था जब लोग धर्म ध्वज लगाने से भयभीत हुआ करते थे, आज पूरा भारत राममय हो रहा है।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से कहा- छतरपुर में 17 सालों ने रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। इससे समूचे मप्र में सनातन संस्कृति की जागृति हुई। एक समय था जब लोग धर्म ध्वज लगाने से भयभीत हुआ करते थे, आज पूरा भारत राममय हो रहा है।