Home » मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग, 4 की मौत
देश

मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग, 4 की मौत

पंजाब :  पंजाब के बठिंडा में स्थित मिलिट्री स्टेशन में बुधवार को फायरिंग हुई। इस फायरिंग में जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। जवानों ने आर्मी की वर्दी पहनकर स्टेशन में घुसे चार लोगों को मार गिराया है। फिलहाल तलाशी अभियान चल रहा है।

जानकारी के अनुसार  तड़के 4 बजकर 35 मिनट के आसपास अचानक गोलीबारी हुई, जिसके बाद तुंरत जवाबी कार्रवाई की गई। हालांकि किन लोगों ने फायरिंग की है, मरने वाले सैनिक है या बाहरी, इस बारे जांच जारी है। आर्मी द्वारा पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि छावनी  की सभी मोमेंट बंद कर ड्रोन की सहायता से आरोपियों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। बैंक सहित सभी कार्यालय बंद कर दिए गए है। किसी को अंदर बाहर आने की इजाजत नहीं है। यहां तक कि पुलिस को भी नहीं अंदर जाने दिया जा रहा।

Search

Archives