टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग और कीर्तिनगर के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई, जिसमें पांच लोग सवार थे. इस हादसे में एक महिला को गंभीर स्थिति में रेस्क्यू किया गया है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें लगातार मेडिकल देखरेख में रखा गया है। अभी भी चार लोग लापता हैं और उनकी खोजबीन के लिए राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।
इस हादसे के पीड़ित लोगों की पहचान श्रीकोट निवासी के रूप में हुई है। प्रशासन और स्थानीय बचाव दल की टीम मौके पर पहुंचकर सहयोग दे रही है। अलकनंदा में तलाशी अभियान में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन लोगों की तलाश जारी है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि लोकल रेस्क्यू टीम कार को नदी से निकालने की कोशिश में लगी हैं, और लोगों की तलाश कर रहे हैं।