केरल। कासरगोड जिले में सोमवार शाम एक स्कूल बस और ऑटोरिक्शा की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी महिलाएं एक ही परिवार के सदस्य थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं चालक को हिरासत में लिया गया है।
हादसा इतना जबरदस्त था कि आॅटोरिक्शा के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद लोग घटनास्थल पहुंचे। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।