Home » सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के मुठभेड़ में 5 जवान शहीद
देश

सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के मुठभेड़ में 5 जवान शहीद

राजौरी. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में हुए मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं.एक घायल जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. ऑपरेशन के दौरान तीन जवान घायल हो गए थे. फिलहाल इलाके में सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है. एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक अधिकारी सहित 4 जवान घायल हो गए थे. घायल जवानों को कमांड अस्पताल उधमपुर ले जाया गया था. राजौरी जिले के बनयारी पर्वतीय क्षेत्र के डोक में गोलीबारी हुई. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) जम्मू जोन, मुकेश सिंह ने पुष्टि की थी कि कांडी वन क्षेत्र में मुठभेड़ चल रही है. राजौरी जिले के कंडी टोले के केसरी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजौरी इनकाउंटर में अब तक दो आंतकी मारे जा चुके हैं. कई आंतकियों के घिरे होने की भी खबर मिल रही है. आतंकी दो ग्रुप में है.

.