Home » 50 हजार गाजावासी दक्षिण की ओर रवाना, हमास का नहीं रहा उत्तरी गाजा पर कंट्रोल
देश

50 हजार गाजावासी दक्षिण की ओर रवाना, हमास का नहीं रहा उत्तरी गाजा पर कंट्रोल

यरूशलम। इजरायल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने बुधवार को एक टेलीविजन ब्रीफिंग में कहा कि हमास ने उत्तरी गाजा पर नियंत्रण खो दिया है क्योंकि हजारों निवासी दक्षिण की ओर चले गए हैं।

रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि हमने 50 हजार गाजावासियों को उत्तरी गाजा पट्टी से दक्षिण की ओर जाते देखा। वे आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि वे समझते हैं कि हमास ने उत्तर में नियंत्रण खो दिया है। हमास ने नियंत्रण खो दिया है और उनका नियंत्रण खोना जारी है। हगारी ने कहा कि सीजफायर की कोई संभावना नहीं है, लेकिन इजरायल निवासियों को दक्षिण में स्थानांतरित करने की अनुमति देने के लिए निर्धारित समय पर मानवीय रुकावटों की अनुमति देना जारी है। पिछले एक महीने से जारी इजरायल और हमास की लड़ाई में अब तक किसी भी प्रकार की शांति की संभावना नजर नहीं आ रही है। अब तक इस युद्ध ने हजारों लोगों की जान ले ली है।

गौरतलब है कि सीजफायर को लेकर भी किसी प्रकार की संभावना नहीं दिख रही है। हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला बोला था। हमले के लिए हजारों की संख्या में रॉकेट दागे गए थे। इसके बाद इजरायली सेना द्वारा हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की गई। इजरायल की इस कार्रवाई में गाजा के 10 हजार से भी ज्यादा लोग मारे गए हैं। इजरायल के मुताबिक, हमास उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में इजरायल में 1,400 लोग मारे गए हैं। युद्ध में मरने वालों की संख्या में ज्यादातर आमजन ही हैं। इसके अलावा हमास ने 240 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया है। इनकी रिहाई के लिए सीजफायर पर भी बात बन रही है, लेकिन संभावनाएं बनती नजर नहीं आ रहीं।

Search

Archives