Home » अयोध्या, काशी, प्रयागराज और उज्जैन से पहुंच रहे 500 ब्राह्मण, महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ का होगा आकर्षक श्रृंगार
देश

अयोध्या, काशी, प्रयागराज और उज्जैन से पहुंच रहे 500 ब्राह्मण, महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ का होगा आकर्षक श्रृंगार

बेतिया। इस बार महाशिवरात्रि का पर्व बेतिया में कुछ खास होने वाला है। इस अवसर पर अयोध्या, काशी, प्रयागराज और उज्जैन से करीब 500 ब्राम्ह्ण पहुंचेंगे। शिवरात्रि पर्व पर 24 घंटे के भीतर भोलेनाथ का कुल 6 बार अलग-अलग सामग्रियों के साथ भोलेनाथ का अद्भुत और आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। इसमें कमल का फूल, दुर्वा, रुद्राक्ष, खोवा और भस्म आदि शामिल है। शहर के सागर पोखरा स्थित शिव मंदिर का प्रांगण विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।
पूजा कमेटी के सभी सदस्य महाशिवरात्रि महोत्सव को यादगार बनाने के लिए सक्रिय हो चुके हैं। महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर शिव और पार्वती के श्रृंगार के लिए कोलकाता से फूल मंगवाई जा रही है। 17 तारीख की दोपहर तक ब्राह्मणों की टोली बेतिया पहुंच जाएंगे। ब्राह्मणों की इस टोली में शिव तांडव का पाठ करने वाले 50 से अधिक ब्राह्मण शामिल हैं जो महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रातः काल से लेकर रात्रि तक शिव तांडव का पाठ करेंगे।वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर महाप्रसाद की तैयारी करने के लिए 300 से अधिक प्रशिक्षित हलवाई को बुलाया गया है।
0 कलाकार देंगे भक्तिमय प्रस्तुति
रात में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और बारात के दौरान निकालने वाली झांकी के कलाकार पटना से बुलाए गए हैं। झांकी निकालने वाले कलाकारों में अधिकतर बंगाली हैं । इन्हें कार्य का पूरा और पुराना अनुभव है। भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए मुंबई और पटना से कलाकार बुलाए गए हैं। नासिक और मुंबई से ढोल बजाने वाले लगभग 100 सदस्यों की टीम बेतिया पहुंच रही है। यह सभी सदस्य पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। बारात के समय में उपस्थित हजारों लोगों को ढोल की ध्वनि से मंत्र मुक्त कर देंगे।