Home » पूर्व गैंगस्टर से बरामद हुए 500 के 68 नकली नोट, हत्या के मामले में काट चुका है 20 साल की जेल
देश

पूर्व गैंगस्टर से बरामद हुए 500 के 68 नकली नोट, हत्या के मामले में काट चुका है 20 साल की जेल

कैथल। कैथल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पांच सौ रुपये के 68 नकली नोट सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति पहले भी जेल में रह चुका है। उस पर कैथल के गांव चंदाना में करीब 23 साल पहले हत्या का एक मामला दर्ज था, जिसमें वह 20 साल की सजा पूरी कर चुका है। जिसमें पुलिस ने उसके खिलाफ अब नकली करंसी का केस दर्ज कर लिया है।

सीआइए-टू में तैनात जसमेर सिंह ने पुलिस में दर्ज करवाए केस में कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्यौदा रोड के निकट उसे सूचना मिली कि जींद जिले के गांव डंडौली निवासी चांदी राम जेल से बाहर आकर नकली नोटों को असली नोट के रूप में मार्केट में चलाकर मुनाफा कमा रहा है। अभी भी वह बड़ी रकम के तौर पर नकली नोट लेकर कैथल की तरफ से मोटरसाइकिल पर गांव प्यौदा की तरफ आने वाला है। इसके बाद पुलिस की टीम बना कर जांच शुरू की। इसी बीच एक बाइक सवार व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया तो उसे तुरंत काबू किया।

तलाशी में उसे पास से 500-500 रुपयों के नोटों की एक गड्डी मिली। कुल 68 नोट बरामद हुए, जो दिखने में बिल्कुल असली नोट जैसे दिखाई पड़े। पुलिस ने नकली नोटों को सील कर व्यक्ति को काबू कर लिया। उससे पूछताछ जारी है।

नोटों के दोनों तरफ महात्मा गांधी की फोटो एक जैसी

चांदी राम से बरामद सभी नोटों की जांच की गई तो पाया कि उनके दोनों तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो एक ही प्रिंट में छापी गई है। हाथ से स्पर्श करने से इसके जाली होने का आभास होता है, लेकिन देखने से यह नोट हूबहू असली जैसे लगते हैं। इनका कागज भी असली नोट से अलग मिला।

पूर्व गैंगस्टर है पकड़ा गया आरोपित

सीआइए-टू पुलिस इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति पूर्व गैंगस्टर है और उसके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों की पड़ताल की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि पहले वह किसी बड़ी वारदात में शामिल रहा है या नहीं।