Home » निर्माण स्थल पर धंसी मिट्टी, दबने से 7 मजदूरों की मौत
देश

निर्माण स्थल पर धंसी मिट्टी, दबने से 7 मजदूरों की मौत

गुजरात. मेहसाणा जिले के कादी शहर के पास एक  निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से 7 मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर जिला मुख्यालय से करीब 37 किलोमीटर दूर जासलपुर गांव में एक भूमिगत टैंक के लिए गड्ढा खोद रहे थे। दीवार गिरने के बाद मजदूर ढीली मिट्टी के नीचे जिंदा दफन हो गए। मेहसाणा के एसपी तरूण दुग्गल ने बताया कि मेहसाणा जिले के कादी तालुका के जासलपुर गांव के पास एक निजी कंपनी की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई।

Search

Archives