Home » स्कूल में 8 साल की बच्ची की मौत, हार्ट बीट थम जाने से गई जान
देश

स्कूल में 8 साल की बच्ची की मौत, हार्ट बीट थम जाने से गई जान

अमहदाबाद। शुक्रवार को एक निजी स्कूल में 8 साल की बच्ची की मौत कार्डियक अरेस्ट से हो गई।  तबीयत बिगड़ने पर लड़की लॉबी की कुर्सी पर बैठ गई फिर अचानक गिर पड़ी। स्कूल स्टाफ द्वारा लड़की को तुरंत जाइडस अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि हार्ट बीट थम जाने की वजह से बच्ची की मौत हो गई। आशंका है कि बच्ची की कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है।

पुलिस ने घटना पर मामला दर्ज कर लिया है। जेबर स्कूल अहमदाबाद शहर के थालोट में मौजूद है।  छात्रा सुबह करीब 8 बजे सीढ़ियों से ऊपर आई। इसी बीच उनके सीने में दर्द हुआ।  वह लॉबी में एक कुर्सी पर बैठीं और कुछ ही मिनटों में गिर गईं। बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने मीडिया को बताया कि स्कूल स्टाफ द्वारा तुरंत 108 टीम को सूचित किया गया। हालांकि,  एम्बुलेंस में आने में देर होने के कारण बच्ची को इलाज के लिए स्कूल स्टाफ की कार से जायडस अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

प्राथमिक निष्कर्ष यह है कि लड़की की मौत हृदय गति रुकने से हुई। लड़की के माता-पिता मुंबई से हैं जबकि वह यहां अपने दादा-दादी के साथ रह रही थी। उसके माता-पिता को सूचित कर दिया गया है।

Search

Archives