Home » चाकू से 40 वार, फिर पत्थर से कुचलकर 16 साल की लड़की को मार डाला 
देश

चाकू से 40 वार, फिर पत्थर से कुचलकर 16 साल की लड़की को मार डाला 

दिल्ली में बहुत से अपराध कि घटनाये सामने आ रही है और इसी के चलते एक और घटना शाहबाद डेयरी इलाके से सामने आ रही है जहां एक नाबालिग के मर्डर का सनसनीखेज CCTV फुटेज सामने आया है जिसमे एक साहिल नाम के शख्स ने 16 वर्षीय साक्षी की चाकू और पत्थरों से हत्या कर दी। ऐसे में CCTV फुटेज में साफ़ देखा गया कि कुछ कहासुनी होने पर ही सीधा लड़की को पहले गली में रोकता है और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर देता है।

पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान 16 साल की साक्षी और आरोपी की पहचान साहिल पुत्र सरफराज के रूप में हुई है और नाबालिग लड़की ई-36 जेजे कॉलोनी के रहने वाले है और जनकराज की बेटी थी। पुलिस द्वारा इस बारे में बताया गया कि साहिल और साक्षी रिलेशनशिप में थे लेकिन रविवार को उनका झगड़ा हो गया था।

लेकिन इसी बीच, जब साक्षी अपनी सहेली नीतू के बेटे के जन्मदिन में जा रही थी, तभी साहिल द्वारा उसे गली में रोका और उस पर सीधा चाकू और पत्थर से कई वार करने शुरू कर दिए। वही फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे आरोपी ने लड़की को चाकुओं से गोदा है। साथ ही गली में बहुत से लोग आते जाते दिखे लेकिन कोई भी उस समय बीच बचाव करने को तैयार नहीं दिखा।

हालाँकि, ये सब करने के बाद साहिल मौके से फरार हो गया और दूसरी तरफ घायल को मौके से अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही मृतका के पिता की तहरीर पर थाना शाहबाद डेयरी में IPC की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है और आरोपित साहिल अभी के लिए फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कि जारी है।

Search

Archives