इंदौर। गुरूवार को बलेश्वरधाम मंदिर में बावड़ी धंसने के मामले में अब तक 36 शव बावड़ी से बरामद किए जा चुके हैं। मामले में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व सचिव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
इंदौर पुलिस ने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी और सचिव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया कि मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं, अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
0 निगम ने दिया था नोटिस
इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि 2 अप्रैल 2022 में इंदौर नगर निगम के एक नोटिस के जवाब में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल ट्रस्ट ने बावड़ी के ऊपर बने स्लैब को हटाने का जिम्मा लिया था लेकिन उसे हटाया नहीं गया। इसे लेकर राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
