मुंबई। लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। सिकंदराबाद-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ाने की कोशिश की गई, लेकिन बदमाशों की कायराना सोच पर पानी फिर गया। लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
दरअसल पटरी पर गैस से भरा हुआ सिलेंडर रखा गया था। सिकंदराबाद-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने रविवार रात लगभग 10:45 बजे उरुली कंचन के पास ट्रैक बदलते समय एक 4 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर देखा। लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को सिलेंडर से टकराने से बचा लिया।
लोको पायलट आर. टी. वाणी और ट्रेन मैनेजर केतन रत्नानी ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF), सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। RPF के कर्मचारी शरद वाल्के (38) ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
उरुली कंचन पुलिस के निरीक्षक शंकर पाटिल ने बताया, “हमारा शक है कि सिलेंडर रखने वाले व्यक्ति का उद्देश्य ट्रेन और यात्रियों को नुकसान पहुंचाना था। सिलेंडर पूरी तरह से गैस से भरा हुआ था। हमने सिलेंडर के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है ताकि सिलेंडर लाने वाले व्यक्ति तक पहुंचा जा सके।” पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और स्थानीय निवासियों से भी पूछताछ की जा रही है।