Home » इलेक्ट्रिक कार में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी, पूरा वाहन जलकर खाक, ढाचा ही बचा शेष
देश

इलेक्ट्रिक कार में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी, पूरा वाहन जलकर खाक, ढाचा ही बचा शेष

बेंगलुरु। बेंगलुरू के जेपी नगर इलाके में डालमिया सर्कल के पास शनिवार को एक इलेक्ट्रिक कार आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। आसमान में काले धुंए का गुबार उठने लगा। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। ट्रेफिक पुलिस ने लोगों को घटनास्थल से दूर हटाया और दमकल विभाग को तत्काल सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंची। बड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन तब तक पूरा वाहन जलकर खाक हो गया। इलेक्ट्रिक कार का ढाचा ही शेष बचा है।

Search

Archives