Home » चलती किआ सेल्टोस कार में अचानक लगी भीषण आग, व्यापारी की जिंदा जलकर मौत
देश

चलती किआ सेल्टोस कार में अचानक लगी भीषण आग, व्यापारी की जिंदा जलकर मौत

मोरबी।  गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा सामने आया है। एक चलती कार में अचानक आग लगने से एक व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मोरबी के लीलापार नहर रोड के पास हाईवे पर बीते दिन दोपहर की है। मृतक की पहचान मोरबी के पास एक्सपर्ट सेरेमिक्स फैक्ट्री के मालिक और 39 वर्षीय व्यवसायी अजय गोपानी के रूप में हुई है।

कार में फंसकर रह गए व्यापारी

आग लगने की सूचना मिलते ही मोरबी नगर पालिका का दमकल दल मौके पर पहुंचा और पानी की बौछारों से आग बुझाने का काम शुरू कर दिया, लेकिन कार के दरवाजे लॉक होने के कारण गोपानी कार के अंदर ही फंस गए और उनकी मौत हो गई। सामने आए वीडियो फुटेज से पता चलता है कि अजय गोपानी जिस कार में सवार थे वह जीजे 36 एसी 4971 नंबर की किआ सेल्टोस कार थी।

जली हुई कार से ये सामान हुए बरामद

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। दमकल कर्मियों ने जली हुई कार से पांच लाख रुपये नकद, 8 मोबाइल फोन, एक पिस्टल, सोने की चेन और कीमती घड़ियां सहित कई सामान बरामद किया। पुलिस की मौजूदगी में इन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।

Search

Archives