Home » टेंट हाउस में लगी भीषण आग, छह साल की बच्ची की मौत, झुलसने से दो की हालत नाजुक
देश

टेंट हाउस में लगी भीषण आग, छह साल की बच्ची की मौत, झुलसने से दो की हालत नाजुक

हजारीबाग। हजारीबाग के मालवीय मार्ग स्थित टेंट हाउस में सोमवार की रात भीषण आग लग गई। इस दौरान परिवार बुरी तरह फंस गए। आग में झुलसने से दो की हालत नाजुक है। वहीं छह साल की बच्ची की जान चली गई है। टेंट हाउस ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है।

बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि फर्स्ट फ्लोर में टेंट हाउस के संचालक अंजन विश्वकर्मा का परिवार फंस गया। इसमें छह साल की बच्ची अन्नु कुमारी की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, नीरज और रेखा देवी गंभीर रूप से घायल हैं। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को इलाज के लिए आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, आठ माह की बच्ची अन्वी को आग और धुएं से सुरक्षित निकाल लिया गया। उसका इलाज भी अरोग्यम हास्पिटल में चल रहा है। परिवार के बुजुर्ग सदस्य अंजन विश्वकर्मा भी सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। टेंट हाउस में लगी आग चंद मिनटों में धधकने लगी। देखते ही देखते पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। इस वजह से ऊपर में फंसे लोग नीचे नहीं आ सके। आग का कारण शॉर्ट सर्किट या फिर घर में जलाया गया दीपक व कैंडल हो सकता है। इसकी जांच की जा रही है।

सटे घर की छत पर चढ़कर लोगों ने की मदद

रात करीब आठ बजे टेंट हाउस दुकान के ग्राउंड फ्लोर में आग लगी। इसके करीब आधा घंटा के बाद अग्निशमन वाहन पहुंचा। 15 मिनट में आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक धुआं पूरे भवन फैल चुका था। बचाव के लिए 20-25 लोग टेंट हाउस के भवन से सटे दूसरे मकान में चढ़ गए। दीवार में छेद कर धुआं निकालने की कोशिश की। इसके बाद फर्स्ट फ्लोर पर बालकनी के ग्रिल को तोड़ा गया। ग्रिल टूटते ही बाहर से सीढ़ी लगाकर लोगों ने अंदर प्रवेश किया। धुएं से बेहोश लोगों को बाहर लगी जेसीबी के बकेट में डालकर निकाला गया और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। पूर्व उपमहापौर आनंद देव समेत कई लोग लगातार मदद में लगे रहे।

अस्पताल में दिखी अराजक स्थिति

मरीजों को आनन-फानन अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां अराजक स्थिति दिखी। इलाज के लिए सिर्फ एक चिकित्सक मौजूद थे। उन्होंने भी इलाज के पहले ही मरीज को रेफर कर दिया। इमरजेंसी के ओपीडी में बैठे चिकित्सक को विधायक मनीष जायसवाल ने अव्यवस्था के लिए फटकार लगाई।

एक व्यक्ति चोरी करने अंदर घुसा और पकड़ा गया

एक तरफ दुकान में आग लगी तो बड़ी संख्या में लोग बचाव में जुट गए। वहीं, एक व्यक्ति चोरी के इरादे से अंदर घुस गया। उसने गहना और पैसे तक निकाल लिए। हालांकि, लोगों ने उसे मौके से पकड़ लिया। उसने अपने अंडर पैंट में चोरी का पैसा डाल रखा था। लोगों ने पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

Search

Archives