Home » गारमेंट्स की तीन फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, 13 दमकलें मौके पर पहुंची
देश

गारमेंट्स की तीन फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, 13 दमकलें मौके पर पहुंची

लुधियाना। लुधियाना के बाजवा नगर में एक साथ तीन फैक्ट्रियों में आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। तीन घंटे की मुश्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। यह हादसा सुबह 6 बजे हुआ है। फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने कड़ी मशक्कतों के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार दरेसी में स्थित डीके फैक्टरी में एक राहगीर ने धुंओं निकलते हुए देखा और इसकी सूचना फैक्ट्री के बाहर लगे बोर्ड से नंबर लेकर मालिक को दी। किसी ने फायर बिग्रेड के संपर्क नंबर पर भी फोन कर दिया। लोगों ने खुद भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया मगर वह सफल नहीं हो सके। करीब आधे घंटे बाद मौके पर फायर बिग्रेड की गाडियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए।

फैक्ट्री में तैयार होते थे स्कूल ड्रेस और गारमेंट्स

बाजवा नगर में तीन सगे भाईयों की तीन फैक्ट्रियां एक साथ हैं, जिसमें स्कूल ड्रेस और गारमेंट्स बनते थे। यहां पर कपड़े के थान भी रखे हुए थे। जिस कारण आग एक दम से भड़क गई और तीन फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। फायर बिग्रेड के कर्मियों ने तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया है और अब भी वहां से धुआं निकल रहा है। फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने कड़ी मशक्कतों के बाद आग पर काबू पाया।