भुवनेश्वर। ओडिशा के भद्रक में रानीताल चौक के पास मंगलवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने जा रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के चार लोग सुबह एक कार से पुरी जगन्नाथ महाप्रभु का दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान भद्रक जिले के रानीताल चौक के पास सुबह तड़के तकरीबन 5 बजे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह बिजली के खंभे से टकरा गई। कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, दोनों घायलों को भद्रक जिला मुख्य अस्पताल में भर्ती किया गया है और दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार (ओडी-05 जेड 7207) को जब्त कर लिया और इसके साथ ही घटना की छानबीन भी शुरू कर दी है।