Home » यहां मिला एक हजार साल पुराना एकमुखी शिवलिंग, पुरातत्व विभाग ने संरक्षण में लिया
देश

यहां मिला एक हजार साल पुराना एकमुखी शिवलिंग, पुरातत्व विभाग ने संरक्षण में लिया

उत्तराखंड /अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के चौखुटिया में करीब एक हजार साल पुराना चार फुट ऊंचा एकमुखी शिवलिंग मिला है। विभाग के अनुसार शिवलिंग दुर्लभ और ऐतिहासिक है।

चौखुटिया के हाटझलां गांव के एक गधेरे में ग्रामीणों ने इस शिवलिंग को देखा। पुरातत्व विभाग को जब इसकी जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची। विभाग ने इसे अपने संरक्षण में ले लिया है। विभाग के मुताबिक यह यहां कैसे पहुंचा यह बता पाना मुश्किल है। यह सभी के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। फिलहाल इसे अल्मोड़ा संग्रहालय में लाया जाएगा। इस दुर्लभ शिवलिंग के मिलने से पुरातत्व विभाग और संस्कृति विभाग उत्साहित है। पुरातत्व विभाग के अनुसार शिवलिंग खंडित अवस्था में बरामद हुआ है। विभाग इसके बारे में जानकारी जुटा रहा है। वहीं अधिकारियों का अनुमान है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है वहां पूर्व में विशाल शिव मंदिर रहा होगा।