Home » एन-एच पर 750 करोड़ नगदी से भरा ट्रक पकड़ाया, हकीकत सामने आई तो छोड़ना पड़ा
देश

एन-एच पर 750 करोड़ नगदी से भरा ट्रक पकड़ाया, हकीकत सामने आई तो छोड़ना पड़ा

हैदराबाद। एनएच पर तैनात पुलिस कर्मियों ने 750 करोड़ की नगदी से भरे ट्रक को पकड़ा, हकीकत सामने आने के बाद तुरंत छोड़ना पड़ा
हैदराबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर ड्यूटी के दौरान पुलिस ने 750 करोड़ कैश से भरी ट्रक को पकड़ा। इतना ज्यादा कैश देखकर पुलिस जवानों व चुनाव आयोग की टीम के होश उड़ गए। चुनाव अधिकारी मामले में एक्शन लेने वाले थे, तभी सच्चाई उनके सामने आ गई और ट्रक को तुरंत छोड़ना पड़ा।

दरअसल चुनाव के मद्देनजर पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाई जा रही है। मंगलवार रात को पुलिस की टीम ने एक ट्रक को राजमार्ग पर रोक दिया। मामले की जानकारी देते हुए तेलंगाना पुलिस के नोडल अधिकारी संजय कुमार जैन ने बताया कि चेकिंग के दौरान ट्रक से 750 करोड़ रूपए की नगदी बरामद हुई है। मामले में ऐक्शन लेने के लिए चुनाव अधिकारियों को गद्वाल पुलिस की सहायता लेनी पड़ी।

कुछ घंटों के सस्पेंस के बाद मामला बिना किसी हलचल के शांत हो गया। जब पता चला कि नकदी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का है, जिसे केरल से हैदराबाद ले जाया जा रहा था। बुधवार को तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने एक बयान में बताया कि बैंक अधिकारियों से पुष्टि के बाद ट्रक को आगे की यात्रा के लिए छोड़ दिया गया। विकास राज ने कहा कि 750 करोड़ का नगद कुछ घंटों के लिए सुर्खियों में रहा लेकिन आखिरकार हमें पता चला कि यह सीधा-सीधा चेस्ट-टू-चेस्ट मनी ट्रांसफर था।