हैदराबाद। चुनाव प्रचार व रैली के दौरान तेलंगाना की मेडक लोक सभा सीट से निर्वाचित बीआरएस सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी पर जानलेवा हमला हुआ है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनावों में पार्टी ने रेड्डी को दुब्बक विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में चुनाव प्रचार के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने रेड्डी पर हमला किया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक अपराधी ने रेड्डी के पेट में चाकू मारा है।
तेलंगाना में चुनाव का शेड्यूल
बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान 30 नवंबर को होने हैं। नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। इससे पहले सत्तारूढ़ बीआरएस के अलावा भाजपा और कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। चुनावी रैलियों के दौरान खूब जुबानी हमले भी हो रहे हैं। पिछले दिनों विपक्षी दलों पर हमले की कमान खुद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने संभाली, जब उन्होंने अलग-अलग चुनावी जनसभाओं के दौरान भाजपा के स्टार प्रचारक सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।