Home » अतिरिक्त संभागीय आयुक्त रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार, छह करोड़ रुपये नकद बरामद
देश

अतिरिक्त संभागीय आयुक्त रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार, छह करोड़ रुपये नकद बरामद

पुणे.केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को एक अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को भूमि अधिग्रहण मामले में आठ लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। सीबीआई की विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय एजेंसी ने उनकी संपत्तियों पर छापे के दौरान छह करोड़ रुपये नकद भी जब्त किए हैं। आरोपी डॉ. अनिल गणपत रामोद पुणे संभाग में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर तैनात हैं।