Home » सट्टे में हारने के बाद तकादों से परेशान होकर रच डाली खुद के अपहरण की झूठी कहानी
देश

सट्टे में हारने के बाद तकादों से परेशान होकर रच डाली खुद के अपहरण की झूठी कहानी

बरगढ़। ओडिशा के बरगढ़ शहर में रहने वाले सुनील अग्रवाल नाम के एक शख्स ने लाखों रुपये की हेराफेरी कर खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। हालांकि बाद में वह पकड़ा गया। बरगढ़ पुलिस ने छत्तीसगढ़ के उसे रायपुर से गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है। दरअसल सट्टे में हार जाने के बाद लेनदारों के तकादों से परेशान हो गया था

आयोजित पत्रकार वार्ता में एडिशनल एसपी तपन कुमार महांति ने बताया कि सुनील राइस मिलरों से संबंधित व्यापार करने पर उक्त लाखों रुपया क्रिकेट बैटिंग यानी सट्टे में हार जाने के बाद लेनदारों के तकादों से परेशान हो कर खुद के अपहरण की साजिश रची। पति को लापता देख पत्नी ने अपहरण की शिकायत थाने में दर्ज करवा दी। बरगढ़ एसपी प्रहलाद सहाय मीणा ने मामले की संजीदगी से लेते हुए पुलिस की विशेष टीम का गठन कर सुनील की तलाश जारी रखने पर कई जगहों पर छापा मारने के बाद बीती रात छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार बरगढ़ शहर के भटली रोड़ में रह रहे सुनील अग्रवाल नामक युवक की पत्नी ज्योत्सना अग्रवाल ने बरगढ़ थाने में अपने पति सुनील के अगवा होने की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि सुनील अग्रवाल बलांगीर जिला बंगोमुंडा के निवासी है और वह राइस मिल से निकलने वाले कनकी के ब्रोकर का काम करते थे।

यह है पूरा मामला

कांटाबांजी के हितेश जैन, संजय जैन और सुनील जैन को सुनील ने करीब एक करोड़ का माल दिया। उक्त कनकी खरीदने वाले विभिन्न मिलर्स एवं व्यापारियों से सीधे संपर्क कर उक्त कनकी का उठाव किया जा रहा था। सुनील को एक ट्रक लोड करवाने पर लगभग 1,000 से 1,500 रुपये मिलते थे, लेकिन सितंबर महीने में सुनील ने कांटाबांजी के मुरारी अग्रवाल को करीब एक करोड़ की कनकी दिये जाने पर हितेश, संजय, सुनील को करीब 60 लाख रुपए देने की बात मुरारी ने कांटाबांजी थाने में पुलिस को दिये बयान में स्वीकार की थी। बाकी का पैसा ऑनलाइन माध्यम से हितेश को देने की बात कही। सुनील के उक्त रूपये मांगने पर हितेश ने देने से इंकार कर दिया। बाद में सुनील के लापता हो जाने पर ज्योसना ने सुनील के अपहृत हो जाने की शंका जाहिर करते हुए हितेश पर संदेह जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई। पत्रकार वार्ता में बरगढ़ एसडीपीओ परबिन्द त्रिपाठी एवं थाना प्रभारी सत्यजीत कंडेलकर उपस्थित थे।