Home » पुणे के बाद अब नागपुर में बेकाबू कार ने 3 लोगों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने की जमकर तोड़फोड़
देश

पुणे के बाद अब नागपुर में बेकाबू कार ने 3 लोगों को कुचला, गुस्साई भीड़ ने की जमकर तोड़फोड़

नागपुर। महाराष्ट्र में तेज रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है। पुणे पोर्श एक्सीडेंट मामले के बाद अब नागपुर में भी एक बेकाबू कार ने एक बच्चे समेत 3 लोगों को टक्कर मार दी। घटना शुक्रवार शाम को कोतवाली पुलिस की सीमा के जेंडा चौक इलाके में हुई है। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला, तीन साल का बच्चा और एक अन्य व्यक्ति शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। नागपुर के डीसीपी गोरख भामरे ने बताया, कोतवाली पुलिस स्टेशन के जेंडा चौक इलाके में रात करीब 8ः30 बजे एक तेज रफ़्तार कार ने एक महिला, उसके बच्चे और एक अन्य व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने मामले के सिलसिले में तीन युवकों और कार चालक को हिरासत में लिया है। कार से शराब की बोतलें और नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और मामला दर्ज किया जा रहा है।