Home » तीन दर्जन से अधिक कुंआरी लड़कियों के मोबाइल पर आया ये मैसेज, पढ़ते ही चकराया सिर, परिजन भी हुए हैरान
देश

तीन दर्जन से अधिक कुंआरी लड़कियों के मोबाइल पर आया ये मैसेज, पढ़ते ही चकराया सिर, परिजन भी हुए हैरान

वाराणसी के मलहिया गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 40 कुंवारी लड़कियों को गर्भवती घोषित कर दिया गया। मामले का  खुलासा तब हुआ जब इन लड़कियों को मंत्रालय से एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था कि उनका पोषण ट्रैकर में सफलतापूर्वक पंजीकरण हो गया है और वे आंगनबाड़ी केंद्र से विभिन्न सेवाएं प्राप्त कर सकती हैं।

इस मैसेज को पढ़ते ही लड़कियों का सिर चकरा गया, वहीं परिजनों के होश उड़ गए। ग्राम प्रधान के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी (CDO) से शिकायत की गई, जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू हुई। जांच से पता चला कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की गलती के कारण यह संदेश 40 लड़कियों को भेजा गया। इस मामले में पता चला कि वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए पंजीकरण कर रही युवतियों का पोषण ट्रैकर में पंजीकरण हो गया था।

आया था ये मैसेज- मैसेज में लिखा था – बधाई हो! आपका बच्चा पोषण ट्रैकर में सफलता पूर्वक पंजीकृत हो गया है। आप होम विजिट माध्यम से स्तनपान पर परामर्श, वृद्धिमाप, स्वास्थ्य रेफरल सेवाएं और टीकाकरण जैसी सेवाओं का लाभ आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से उठा सकती हैं। अधिक जानकारी या सहायता के लिए 14408 पर कॉल करें, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय।