Home » वायु सेना को एयर फोर्स डे पर म‍िला नया झंडा
दिल्ली-एनसीआर देश

वायु सेना को एयर फोर्स डे पर म‍िला नया झंडा

DELHI. वायु सेना रविवार को अपना 91 वां स्थापना दिवस मना रही है। वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ के मौके पर आज भारतीय वायुसेना को नया झंडा मिल गया है। वायु सेना अध्यक्ष चीफ एयर मार्शल वीआर चौधरी ने परेड के दौरान झंडा बदलने के साथ वायु योद्धाओं को शपथ भी द‍िलाई। मुख्य अतिथि एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने वायु सेना दिवस की बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में सेना द्धारा बीते एक वर्ष के दौरान किए गए कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना हर चुनौती का सामना करने के लिए हर समय तैयार है।

भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा
वायु सेना अध्यक्ष चीफ एयर मार्शल वीआर चौधरी ने अपने संबोधन में कहा, ”भारत 2047 तकविकसित राष्ट्र बनेगा। इसी के साथ सेना भी नई तकनीकि के साथ आगे बढ़ रही है। हमने अग्निवीरों के पहले बैच और महिला अग्निवीरों सहित उसके बाद के बैचों को सफलतापूर्वक शामिल किया है। इस वर्ष भारतीय वायु सेना ने दुनिया भर में आठ सैन्य अभ्यास किए।” भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा, “हमें युद्ध लड़ने और जीतने के लिए जब भी आवश्यक हो, शांति बनाए रखने की गति निर्धारित करने वाली विकसित वायुशक्ति की बारीकियों को समझने की जरूरत है। नवाचार को इसका एक हिस्सा बनना चाहिए। हमारा डीएनए हमें उभरते खतरों और चुनौतियों से आसानी से निपटने में सक्षम बनाता है।”

झंडे में हुए ये बदलाव
वायुसेना का वर्तमान ध्वज नीले रंग का है। इसमें पहले चतुर्थांश में राष्ट्रीय ध्वज है और केंद्र में राष्ट्रीय ध्वज के रंगों, यानी केसरिया, सफेद और हरे रंग से बना एक गोलाकार घेरा है। इस पताका को 1951 में अपनाया गया था। एयरफोर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया, वायु सेना के मूल्यों को बेहतर ढंग से दिखाने के लिए अब एक नया ध्वज बनाया गया है। झंडे के ऊपरी हिस्से में दाएं कोने पर बदलाव किया गया है। फ्लाई साइड की ओर वायुसेना क्रेस्ट को शामिल किया जाएगा।