मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश के चलते हवाई सेवा बाधित हुई है। पीटीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मौसम को देखते हुए रविवार को मुंबई हवाई अड्डे से 36 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं।
एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बारिश के चलते कारण फैसिलिटी ऑपरेटर को लगभग एक घंटे के भीतर रनवे संचालन को दो बार निलंबित करना पड़ा। सूत्र के अनुसार, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रद्द की गई उड़ानें इंडिगो के साथ-साथ एयर इंडिया और विस्तारा की थीं। सूत्रों ने एजेंसी को बताया, ‘शहर में लगातार अंतराल पर हो रही भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण रविवार को 18 आगमन और प्रस्थान वाले विमान रद्द करने पड़े। रद्द की गई उड़ानों में इंडिगो की 24 और एयर इंडिया की आठ उड़ानें शामिल हैं। विस्तारा ने भी मुंबई हवाई अड्डे पर अपनी चार उड़ानें भी रद्द कर दीं। इससे पहले जानकारी मिली थी कि खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण रनवे परिचालन को दोपहर 12.12 बजे आठ मिनट के लिए और बाद में दोपहर 1 बजे से 1.15 बजे तक निलंबित कर दिया गया था।