Home » भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी : कल एक से 12वीं तक के स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
देश

भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी : कल एक से 12वीं तक के स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की वर्षा ने फिर जोर पकड़ लिया है। वर्षा का सिलसिला बना हुआ है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्र भारी वर्षा की मार झेल रहे हैं। देहरादून में भी तीव्र वर्षा के दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने कल जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। IMD के अलर्ट के बाद देहरादून के सभी एक से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई।

वर्तमान समय में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा हो रही है। भारी वर्षा के चलते संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इसलिए आपदा के दृष्टिकोण के तहत देहरादून में एक से 12वीं कक्षा तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों में मंगलवार यानी 23 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है।