लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम अधिकारियों को चकमा देकर 29 तस्करों के फरार होने के मामले में 8 कस्टम अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। 29 तस्करों को अब गैंग मानकर जांच की जाएगी। एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। इसमें कस्टम अधिकारी दोषी पाए गए हैं और आठ को सस्पेंड कर दिया गया है।
इसका लाभ उठाते हुए 35 में से 29 तस्कर फरार हो गए। यह सोची-समझी रणनीति थी। शेष छह लोगों को जेल भेज दिया गया है। फरार हुए लोगों को अब कस्टम की टीम गैंग मानकर जांच करेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसके अतिरिक्त अमौसी एयरपोर्ट पर सीसीटीवी खंगाले गए, जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम के आठ अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
0पासपोर्ट जब्त, किए जाएंगे निरस्त
कस्टम विभाग के मुताबिक जो तस्कर फरार हो गए हैं, उनके पासपोर्ट कस्टम के पास ही हैं। ऐसे में उन्हें आसानी से पकड़ा जा सकेगा। उसी के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। वहीं उनके छह साथियों के पासपोर्ट भी कस्टम के कब्जे में हैं। लिहाजा अब इन सभी के पासपोर्ट निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
0 तस्कर के पेट में मिला पौने चार लाख का सोना
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि 29 तस्कर फरार हो गए थे। जबकि छह लोग कस्टम की पकड़ में ही थे। ऐसे में जब उन लोगों से पूछताछ की गई तो एक तस्कर ने यह कबूला कि उसके पेट में तस्करी कर लाया गया 50 ग्राम सोना है, जिसे कस्टम ने बरामद किया है। यह सोना करीब पौने चार लाख रुपये का है। जबकि इसी मामले में कस्टम की टीम तीन करोड़ रुपये से अधिक की सिगरेटें बरामद कर चुकी है।