Home » 22 जनवरी को केंद्र सरकार के सभी ऑफिस में छुट्टी का ऐलान
देश

22 जनवरी को केंद्र सरकार के सभी ऑफिस में छुट्टी का ऐलान

अयोध्या. 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।  अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण 22 जनवरी को देश भर में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में वीरवार को यह जानकारी दी गई।

राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला की नई मूर्ति का ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह सोमवार को निर्धारित है। यह समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाना तय है। बता दें कि यह फैसला इसलिए किया जा रहा है, ताकि लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण देख सकें।

वहीं, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगाए गए. आज रामलला को गर्भगृह में विराजमान किया जाएगा. पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

वहीं दूसरी ओर, अयोध्या में रामलला की मूर्ति गर्भगृह में पहुंच गई है। इसकी स्थापना रामयंत्र पर होगी। इससे पहले 17 जनवरी को गर्भगृह में स्थापित होने वाली रामलला की 200 किलो वजन की नई मूर्ति को जन्मभूमि मंदिर परिसर लाया गया था।

इस बीच, ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि मुख्य वेदी पर रामलला विराजमान की ही प्राण प्रतिष्ठा होनी चाहिए। स्वयंभू प्रतिमा की जगह दूसरी मूर्ति स्थापित नहीं की जा सकती। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। पूरा कार्यक्रम 40 मिनट का रहेगा। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी गर्भगृह में मौजूद रहेंगे।

राम मंदिर उद्घाटन के दिन देश के पांच राज्यों में आधिकारिक तौर पर छुट्टी का ऐलान किया गया है। 22 जनवरी 2024 को
– उत्तर प्रदेश
– मध्य प्रदेश
– छत्तीसगढ़
– हरियाणा
– गोवा में छुट्टी का ऐलान किया गया है। वहीं,  कई राज्यों की सरकार ने प्रदेश में ड्राई डे की भी घोषणा की है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हर वाइन शॉप बंद रहेगी और मदिरा पान पर पाबंदी होगी। 22 जनवरी को कई राज्यों में  शराब और विदेशी शराब की खुदरा दुकानें, रेस्टोरेंट, बार, होटल बार और क्लब आदि बंद रहेंगे।

इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि प्रदेश में शुष्क दिवस रहेगा. साथ ही, लोग अपने घर और आस पास के मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मना सकते हैं और श्रीराम के भजन गाकर अयोध्या के कार्यक्रम में दिल से शामिल हो सकते हैं.