Home » लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को सेना ने घेरा, ड्रोन का हो रहा इस्तेमाल..
देश

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को सेना ने घेरा, ड्रोन का हो रहा इस्तेमाल..

 जम्मू-कश्मीर. अनंतनाग जिले के घने जंगलों में आतंकवादियों की तलाश के लिए सुरक्षा बलों का व्यापक अभियान शुक्रवार सुबह दूसरे दिन भी जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के ऊंचे इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ‘घेर लेने’ का दावा किया है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की तलाश के लिए इजराइल से लिए गए हेरोन (Heron) ड्रोन की मदद ली जा रही है।

 

15 कोर कमॉडर और GOC विक्टर फोर्स पूरे ऑपरेशन की करीब से निगरानी कर रहे हैं। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि हमारे जवानों की शहादत हम यूं ही व्यर्थ नहीं जाने देंगे और आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकियों के खात्मे के लिए सभी तरह की नई पीढ़ी के हथियार और उपकरण का इस्तेमाल हो रहे हैं। बता दें कि अनंतनाग में बुधवार को हुई मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, उनके कंपनी कमांडर मेजर आशीष धोंचक (19 आरआर से) और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं मुजामिल भट और एक राइफलमैन शहीद हो गए थे।