Home » असद की मां शाइस्ता परवीन कर सकती है कोर्ट में समर्पण, असद के शव को आज किया जायेगा सुपूर्द ए खाक
देश

असद की मां शाइस्ता परवीन कर सकती है कोर्ट में समर्पण, असद के शव को आज किया जायेगा सुपूर्द ए खाक

कौशांबी: अतीक अहमद के बेटे असद को सपूर्द ए खाक कर दिया जाएगा। वहीं अब फरार चल रही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के कोर्ट में समर्पण की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में प्रयागराज का पड़ोसी जनपद होने के नाते कौशांबी पुलिस भी हाईअलर्ट नजर आ रही है।
प्रयागराज का पड़ोसी जनपद कौशांबी होने के कारण यहां भी अतीक के अधिकांश रिश्तेदार व करीबी हैं। वहीं, चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया है कि संभवत: बेटे असद के आखिरी दर्शन के लिए मां शाइस्ता परवीन कोर्ट में समर्पण कर सकती है। ऐसे में पुलिस हाई अलर्ट है। यही नहीं कैमरों को भी मोबाइल के जीपीएस सिस्टम से जोड़ा जाएगा और जरा भी संदिग्ध गतिविधि होने पर पुलिस कर्मी अलर्ट हो जाएंगे।
माफिया अतीक अहमद पर उस वक्त मुसिबतों का पहाड़ टूट जब उसने अपने बड़े बेटे असद की मौत की खबर सुनी। गुरुवार का दिन माफिया अतिक के लिए बेहद मुश्किलों भरा रहा। एक तरफ बेटा एनकाउंटर में बेटा खोया। वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने उसकी 7 दिनों की रिमांड भी मंजूर कर दी। पेशी के दौरान अतीक पर जूते, चप्पल और बोतलें भी फेंकी गईं। आज असद के शव को सुपूर्द ए खाक कर दिया जाएगा। कसारी मसारी में असद के शव को दफनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है, लेकिन अतीक अहमद बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा।

बाबा की कब्र के पास दफन होगा असद का शव
बता दें क‍ि इसी कब्रिस्तान में अतीक अहमद के पिता दफन हैं। कसारी.मसारी में ही अतीक के पिता फिरोज अहमद की कब्र है। ऐसे में असद को भी इसी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। मोहम्मद अरशद मौलाना ने बताया क‍ि परिवार के लोग एक ही कब्रिस्तान में दफन किए जाते हैं। ऐसे में असद के शव को भी अपने बाबा की कब्र के पास ही दफनाया जाएगा।

यूपी एसटीएफ की टीम ने क‍िया था एनकाउंटर

बता दें क‍ि यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में असद और उसके साथी गुलाम को उस समय मार गिराया जह वह मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के पीछा करने पर दोनों ने टीम पर गोलियां चलाईं। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने उन पर जवाबी कार्रवाई की।मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के पास से अत्‍याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए। इनमें ब्रिटिश बुलडाग रिवाल्‍वर तथा जर्मन की वाल्‍थर पिस्‍तौल शामिल है।

Search

Archives